। वहीं प्रदेश में सबसे गर्म रात दमोह और टीकमगढ़ की रही। दोनों ही जगह न्यूनतम पारा 26 डिग्री तक पहुंच गया है।
मौसम वैज्ञानिक की माने तो प्रदेश के भोपाल संभाग में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। अधिकतम तापमान जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में काफी गिरे। दिन का पारा सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार पहुंचने लगा है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि बैतूल एवं छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक उछल सकता है। उसके बाद फिर तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।
No comments:
Post a Comment