Breaking

23 April 2023

नारी सम्मान योजना का परासिया से होगा शुभारंभ


छिंदवाड़ा।  मप्र में महिलाओं के लिए जल्द ही नारी सम्मान योजना का शुभारंभ होगा।छिन्दवाड़ा के परासिया विधानसभा से इस योजना को मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रारंभ करेंगे। यह बड़ी घोषणा आज छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने छिन्दवाड़ा में की है साथ ही उन्होंने योजना का स्वरूप भी बताया है। 


छिन्दवाड़ा में अनुसूचित जाति समरसता मंच के तत्वाधान में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती समारोह में शामिल हुए पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब को नमन किया।आयोजिय कार्यक्रम के मंच से उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सांसद नकुलनाथ ने कहा कि आगामी 9 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिन्दवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा से नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगें। इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ही हमारी माताओं बहनों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त होगा साथ पेंशन राशि 1500 प्राप्त होगी और इसके लिए किसी प्रकार की लाइन लगाने या फिर दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं होगी साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पूर्व के वचन भी पूरे किए जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Pages