कमलनाथ ने कहा कि माताओं बहनों को यदि 15 सो रुपए मिलेंगे और रसोई चलाने के लिए 500 रू. में सिलेण्डर मिलेगा तो वे अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करवा पाएगी, ये हमारी सोच है। नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले यह हमारी सोच है। मप्र की नई तस्वीर बने यह हमारी सोच है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार में पीतमपुर औ
द्योगिक क्षेत्र का निर्माण हुआ था तो इस सोच के साथ हुआ था कि धार जिले में कोई बेरोजगार ना मिले। जिन आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हमने पीथमपुर को औद्योगिक क्षेत्र बनाया था, वह सपना हमारा अधूरा रह गया और कांग्रेस की सरकार आने पर इसे पुनः पूरा किया जायेगा। शिवराज सिंह चौहान जी केवल मुख्यमंत्री ही नहीं भूमि पूजन मंत्री भी बन गए हैं, भाषण की मशीन, घोषणाओं की मशीन तो थे ही और अब झूठ की मशीन भी बने हुए हैं। जब तक वे झूठ नहीं बोलते और झूठी घोषणा नहीं करते उनके पेट का खाना नहीं पचता। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि प्रदेश में किस प्रकार से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हो रहा है, भाजपा ने लूट और भ्रष्टाचार की व्यवस्था पंचायत से लेकर मंत्रालय तक बना रखी है, हर काम में रिश्वत और पैसे का लेन-देन हो रहा है। आजकल तो शिवराज के दोनों हाथ व्यस्त हैं, एक हाथ भ्रष्टाचार में दूसरा अत्याचार में।
श्री कमलनाथ ने आज धार जिले की इस पावन भूमि को नमन करते हुये कहा कि यहां आकर मुझे बेहद खुशी हुई, मुझे दुख भी होता है, क्योंकि मुझे याद है कि कांग्रेस सरकार ने धार के पीथमपुर को आद्योगिक हब बनाने मंे कोई कसर नहीं रखी, लेकिन 18 सालांे की भाजपा सरकार ने पीथमपुर को विकास की दौड़ मंे पीछे कर दिया। यहां जिस हिसाब से औद्योगिक विकास होना था, नहीं हुआ, इससे प्रदेश भर में बेरोजगारी बड़ी, क्योंकि प्रदेश का अधिकांश नौजवान पीथमपुर में रोजगार की तलाश में आता है, लेकिन आज उसे भी यहां रोजगार के अभाव मंे भटकना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment