Breaking

03 May 2023

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा वित्त मंत्री को ज्ञापन


 भोपाल - प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को अपना ज्ञापन दिया है। 

एनएचएम विभाग के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की 3 सूत्री मांगों को लेकर के उन्होंने जगदीश देवड़ा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि हमारी मांगों को जल्द पूरा किया जाए। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य संगठन के मीडिया प्रभारी कोमल सिंह का कहना है कि हमारी तीन सूत्रीय मांगे हैं। जिसमें सरकारी कर्मचारियों के समकक्ष 90% रखा जाए, धरना आंदोलन के दौरान जिन कर्मचारियों पर मामले दर्ज हुए थे वह मामले वापस लिए जाएं और जिन कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था उन कर्मचारियों की बहाली की जाए। हालांकि कुछ कर्मचारियों की बहाली हो गई थी मगर कुछ कर्मचारियों की बहाली रुकी हुई है, जिसकी यह मांग कर रहे हैं। हालांकि कोमल सिंह का कहना है कि वित्त मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आप की फाइल को मंत्रालय में रखा जाएगा ।इधर उन्होंने यह कहा है कोमल सिंह ने अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो 8 तारीख को सीएम हाउस का 32 हजार कर्मचारी अपने परिवार समेत सीएम हाउस का घेराव करेंगे और इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।



No comments:

Post a Comment

Pages