Breaking

03 May 2023

खजुराहो रेलवे स्टेशन भी बनेगा वर्ल्ड क्लास


 भोपाल। रानी कमलापति स्टेशन के बाद अब पर्यटन क्षेत्र खजुराहो के रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

इसको लेकर आज राजधानी भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के साथ उत्तर रेलवे के जीएम सतीश कुमार की बैठक हुई।  जिसमें खजुराहो रेलवे स्टेशन को विकसित करने को लेकर चर्चा हुई। उत्तर रेलवे के जीएम सतीश कुमार ने बताया कि स्टेशन को विकसित करने के लिए साढ़े 3 सौ करोड़ से ज्यादा की लागत आने वाली है इसमें यात्रियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगाष साथ ही स्टेशन के पास आईआरसीटीसी की एक होटल भी तैयार की जाएगी जिससे कि यात्रियों को कम दर पर रहने की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। वही खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि खजुराहो को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है इससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और आने वाले पर्यटकों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।


No comments:

Post a Comment

Pages