Breaking

29 May 2023

एनआईए के छापे में मिला कारतूसों का जखीरा


 जबलपुर। जबलपुर शहर में एनआईए की छापेमारी  में बड़ा खुलासा हुआ है। जबलपुर में एनआईए  और एटीएस  की अधिवक्ता अहादुल्ला उस्मानी के घर दबिश में कारतूसों का जखीरा  मिला है।एनआईए के छापे में खुलासा हुआ कि अधिवक्ता के स्टोर रूम की अलमारी में कारतूस छुपा कर रखे थे। 59 जिंदा कारतूस पॉइंट 32 एमएम के और पांच 5.5 एमएम के कारतूस जब्त हुए है। एनआईए को रोकने और कार्रवाई में बाधा डालने पर भी मामला दर्ज हुआ है। 

अधिवक्ता अहादुल्ला उस्मानी, पुत्र अरहम उस्मानी सहित उनके भाई अमानउल्ला पर एफआईआर दर्ज हुआ है। एनआईए की कार्रवाई के दौरान उस्मानी परिवार ने घर में घुसने से टीम को रोका था। ओमती पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जबलपुर के ओमती पुलिस ने मामला दर्ज किया है।


No comments:

Post a Comment

Pages