Breaking

29 May 2023

सड़क हादसों पर भोपाल में होगा मंथन


 भोपाल।
मध्य प्रदेश सहित देश भर में सड़क हादसे को लेकर बड़ी कॉन्फ्रेंस राजधानी में होने जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर की इंस्टिट्यूट से जुड़े हुए सदस्य और एक्सपर्ट्स मौजूद रहेंगे। इस कानक्लेव की शुरुआत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है। 

मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि देश में सड़क हादसों को लेकर बड़ी कार्यशाला राजधानी में आयोजित की जा रही है। तीन दिवसीय आयोजन में इस बात पर मंचन किया जाएगा कि सड़क हादसों में कैसे कमी लाई जाए। खासतौर पर ड्रिंक एंड ड्राइव और फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर एक्सपर्ट अपनी राय रखेंगे। कांग्रेस के दावों को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में इससे पहले भी कांग्रेस ने कई दावे और वादे किए थे। कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन यह वादे पूरे नहीं हुए। अब और वादों से कांग्रेस का कुछ होने वाला नहीं है। बीजेपी की बैठक को लेकर कहा कि बीजेपी में विकास और पार्टी की समीक्षा के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages