Breaking

03 May 2023

सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही हैं महापौर


 भोपाल -
राजधानी में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर महापौर शहर के अलग-अलग हिस्सों में दौरे कर रही हैं। शहर में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम का अमला पूरी तरीके से अलर्ट है। रोजाना नगर निगम के कर्मचारियों से समीक्षा भी की जा रही है। 

मंगलवार को महापौर मालती राय ने जोन 17 का निरीक्षण किया। यहां पर दुकानदारों से भी चर्चा की। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी। इसके बाद दुकानदारों ने स्टील के चम्मच और प्लेट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। महापौर का कहना है कि छोटी-मोटी समस्याएं हैं। उनको दूर करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। खासतौर पर जो दुकानदार है। उन्होंने डस्टबिन सहित कई अन्य विषयों का ध्यान रखा। जिससे गंदगी को फैलने से रोका जा सकता है और स्वच्छता भी बनी रहेगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages