Breaking

06 May 2023

मासूम को अस्पताल के बाहर छोड़ गई मां


बड़वानी। बडवानी जिला अस्पताल में टीबी वार्ड के बाहर त महिला चार वर्षीय बच्चे को लावारिस हालत में छोड़  चली गई । कुपोषित के शिकार बच्चे को अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ आरक्षक ने तत्परता से महिला अस्पताल के पीआईसीयू में शिफ्ट कर मानवता की मिसाल पेश की।


कलियुगी मां अपने कुपोषित मासूम बच्चे को लावारिस हालत में छोड़ चली गई। वार्ड में भर्ती मरीजों और कर्मचारियों के मुताबिक महिला शाम 6 बजे से वार्ड में बच्चे को लेकर आई थी। बाद में महिला बच्चे को छोड़ कर कहीं चली गई फिर वापस नही आई । ड्यूटी चेंज होने पर वार्ड कर्मचारी ने अस्पताल पुलिस चौकी और डॉक्टरों को सूचना दी। इस पर अस्पताल चौकी के आरक्षक अनिल जामले ने बच्चे को महिला अस्पताल के पीआईसीयू पहुंचाया, जहां बच्चे का उपचार जारी है। डॉक्टरों द्वारा अज्ञात महिला और कुपोषित बच्चे के संबंध कोतवाली थाना बड़वानी में सूचना की है।


No comments:

Post a Comment

Pages