Breaking

06 May 2023

बसपा , फिर भाजपा और अब कांग्रेसी हो गए पूर्व विधायक राधेलाल


भोपाल : पिछले साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादीत टिप्पणी सम्बन्धित 9 सैकण्ड के आडियों वायरल पश्चात भाजपा से निष्कासित सेवडा़ से पुर्व विधायक राधेलाल बघेल ने आज भोपाल पहुंचकर मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस ज्वाईन कर ली। 

       राधेलाल बघेल ने अपने चुनावी राजनीति की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से की थी। 2008 में वे दतिया जिले की सेवड़ा विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। हालांकि 2013 में वे बीजेपी के प्रदीप अग्रवाल से चुनाव हार गए। चुनाव हारने के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। बघेल पूर्व में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य थे। 2018 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मौजूदा विधायक प्रदीप अग्रवाल का टिकट काटकर बसपा से भाजपा में आए राधेलाल बघेल को मैदान में उतारा था, लेकिन राधेलाल बघेल कांग्रेस के घनश्यामसिंह से जीत नहीं पाए थे। आज बघेल के कांग्रेस ज्वाईन करते समय सेवडा़ विधायक घनश्यामसिंह भी साथ थे।


No comments:

Post a Comment

Pages