Breaking

22 May 2023

खूनी संघर्ष में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया जाम


 मुरैना–पिछले दिनों जिले के पोरसा थाना इलाके के  पचौरी पुरा में हुए खूनी संघर्ष मैं गंभीर घायल राजू खटीक की उपचार के दौरान मौत हो गई। नाराज परिजनों ने भिंड मुरैना हाईवे पर पोरसा में चक्का जाम लगा दिया। यह जाम करीब 2 घंटे तक चला बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।

यहां बता दें कि, पोरसा शहर के पचोरीपुरा में 17 मई को पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ था। जिसमें एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति सहित कुल 5 लोग घायल हुए थे। इनमें से 3 को गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्वालियर जेएच में भर्ती कराया था। उन्हीं में से एक राजू खटीक की सोमवार को सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने भिंड मुरैना हाईवे पर चक्का जाम लगाकर आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने और मृतक के परिवार के दो सदस्यों को बंदूकों लाइसेंस के अलावा राहत राशि की मांग की है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अनिल राघव ने इन्हें आश्वासन दिया है कि मांगों को पूरा किया जाएगा इसके बाद उन्होंने जाम हटा दिया है। वही पूरे मामले को लेकर पोरसा थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह गुर्जर का कहना है कि, पिछले दिनों हुए विवाद को लेकर ओम प्रकाश जी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। जिस में उपचार के दौरान राजू खटीक मौत हो गई है जिसे लेकर उसके परिजनों ने जाम लगा दिया और कुछ जायज मांगे कर रहे थे। इस दौरान समझाइश देने के बाद जाम खुलवा दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं। जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Pages