यहां बता दें कि, पोरसा शहर के पचोरीपुरा में 17 मई को पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ था। जिसमें एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति सहित कुल 5 लोग घायल हुए थे। इनमें से 3 को गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्वालियर जेएच में भर्ती कराया था। उन्हीं में से एक राजू खटीक की सोमवार को सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने भिंड मुरैना हाईवे पर चक्का जाम लगाकर आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने और मृतक के परिवार के दो सदस्यों को बंदूकों लाइसेंस के अलावा राहत राशि की मांग की है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अनिल राघव ने इन्हें आश्वासन दिया है कि मांगों को पूरा किया जाएगा इसके बाद उन्होंने जाम हटा दिया है। वही पूरे मामले को लेकर पोरसा थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह गुर्जर का कहना है कि, पिछले दिनों हुए विवाद को लेकर ओम प्रकाश जी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। जिस में उपचार के दौरान राजू खटीक मौत हो गई है जिसे लेकर उसके परिजनों ने जाम लगा दिया और कुछ जायज मांगे कर रहे थे। इस दौरान समझाइश देने के बाद जाम खुलवा दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं। जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
22 May 2023
Home
खूनी संघर्ष में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया जाम
खूनी संघर्ष में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Tags
# क्राइम
Share This
About ranga-billa.com
क्राइम
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
क्राइम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment