उन्होंने कहा कि भगवान राम हम सबके आराध्य हैं. हमारी पूरी आस्था भगवान राम में है। हमारे कार्यकर्ता, नेता राम के भक्त हैं। आमंत्रण मुझे मिला तो मैं जाने पर जरूर विचार करूंगा। वहीं गौठान को लेकर साव ने निशाना साधते हुए कहा कि गौठान के ना
म पर छत्तीसगढ़ में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। पोल खोल अभियान में सच सामने आ रहा है। सरकारी राशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हुआ है। योजना से सरपंच, सचिव परेशान हो गए हैं। गौठान से रोजगार देने के दावे झूठे हैं.। महिला समूहों की स्थिति अच्छी नहीं. गौठान में न चारा है, न पानी है, न गाय है. गौठान आज खंडहर में तब्दील हो रहा है।
साव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। कोयला घोटाला हुआ, शराब घोटाला हुआ, रेत घोटाला हुआ, ईडी की कार्रवाई भी जारी है. ईडी ने अभी 121 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।
No comments:
Post a Comment