Breaking

02 May 2023

विवाद से परेशान हो पति को मार डाला


 नर्मदापुरम। जिले पिपरिया में एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। घरेलू विवाद से तंग आकर पत्नी ने पति के सिर पर सब्बल से वार कर मौत के घाट उतार दिया ।


 इतनी ही नहीं हत्या के बाद पत्नी सब्बल लेकर थाने पहुंच गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला पिपरिया के पास बारी देवी गांव का है। पुलिस के मुताबिक, 55 वर्षीय सविता काकोड़िया सब्बल लेकर थाने पहुंची। सविता ने बताया कि उसने अपने पति छन्नू लाल के सिर पर सब्बल वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस तस्दीक करने पहुंची, जहां छन्नू लाल मृत अवस्था में मिला। टीआई ने बताया कि मौके पर मर्ग की कार्रवाई की गई है। अपराध धारा 302 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर लिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Pages