Breaking

19 May 2023

बारिश के दो सिस्टम एक्टिव, फिर बदला मौसम


 भोपाल - मध्यप्रदेश में बारिश के दो सिस्टम फिर एक्टिव हो गए हैं। इस कारण प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदला हुआ है। हवा की स्पीड भी काफी तेज है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नमी से लोकल सिस्टम भी बना है, जिससे आंधी-बारिश हो रही है। मई महीने के आखिरी तक ऐसा ही मौसम रहेगा। नौतपा की शुरुआत के तीन-चार दिन भी हल्की बारिश हो सकती है। नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक क कहना है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिन से गरज-चमक की स्थिति बनी रही। इसकी वजह जम्मू-कश्मीर के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन  विदर्भ से तमिलनाडु तक गुजरना रहा। इस कारण मध्यप्रदेश में बारिश हो रही थी। अभी उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। वहीं, नया सिस्टम ईस्ट यूपी के ऊपर साइकोनिक सल्कुर्लेशन के रूप में है। एक ट्रफ लाइन ईस्ट एमपी और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक गुजर रही है। इस कारण एमपी में नमी है। लोकल सिस्टम के एक्टिव होने से भी दोपहर बाद बादल छा रहे हैं। आगामी कुछ दिन तक यह स्थिति बनी रहेगी।


No comments:

Post a Comment

Pages