सीनियर मौसम वैज्ञानिक क कहना है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिन से गरज-चमक की स्थिति बनी रही। इसकी वजह जम्मू-कश्मीर के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन विदर्भ से तमिलनाडु तक गुजरना रहा। इस कारण मध्यप्रदेश में बारिश हो रही थी। अभी उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। वहीं, नया सिस्टम ईस्ट यूपी के ऊपर साइकोनिक सल्कुर्लेशन के रूप में है। एक ट्रफ लाइन ईस्ट एमपी और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक गुजर रही है। इस कारण एमपी में नमी है। लोकल सिस्टम के एक्टिव होने से भी दोपहर बाद बादल छा रहे हैं। आगामी कुछ दिन तक यह स्थिति बनी रहेगी।
19 May 2023

Home
बारिश के दो सिस्टम एक्टिव, फिर बदला मौसम
बारिश के दो सिस्टम एक्टिव, फिर बदला मौसम
Tags
# मध्यप्रदेश
Share This

About ranga-billa.com
मध्यप्रदेश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
मध्यप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment