Breaking

20 May 2023

उप स्वास्थ्य भवन निर्माण में हो रही हैं अनियमितताएं



 डिंडोरी। एक ओर शासन  कि महत्वाकांछी योजना कि प्रत्येक  ग्राम में  उपस्वास्थ्य  भवन हो वही दूसरी ओर भवन के निर्माण में  पूरी तरीके से अनियमितता  सामने आ रही है। 

 डिंडोरी जिला आदि वासी  जिला होने के बाद भी यहाँ शासन  के मंशा के अनुरूप कोई भी काम नहीं हो रहा  है। डिंडोरी के करंजिया जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सड़वाछापर मैं उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण चल रहा है। जहा पर गुणवत्ताहीन  मटेरियल का उपयोग किया जा रहा  है।  जिस मैं रेत्(बालू )जिस का उपयोग किया जा रहा है वह भी काला रेत का उपयोग किया जा रहा है। जिस मैं मिट्टी है गोल आकर के छोटे पत्थर है ना है रेत् छानने के लिए छन्ना नहीं है।  रेत् ख़राब होने के कारण उस से बनने वाला मटेरियल का जो बांड है सही नहीं बन राह है जिस के कारण उस का मटेरियल का छमता काम हो रहा है। लगभग 30दिन से काम चल रहा  है साइट  पर।  साइट  इंजीनियर नहीं है जिस के कारण काम भी सही नहीं हो रहा है। नियम मैं साइट इंजीनियर काम चालू होने से बंद होने तक साइट इंजीनियर होना चाहिए फिर भी अनदेखी कि जा रही जिस के कारण काम सही नहीं हो रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Pages