कांग्रेस ने किया था राष्ट्रपति जी का अपमान
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि मोदी जी गरीब के जीवन को बदलने का काम कर रहे हैं। संसद हमारी आस्था का केंद्र है, लोकतंत्र का मंदिर है। भारत की नई संसद का कांग्रेस को सम्मान करना चाहिए। कांग्रेस को इस बात को लेकर प्रसन्नता जतानी चाहिए लेकिन कांग्रेस केवल विरोध ही कर रही है। जिसका न कोई कारण है और न आधार। यह दुर्भाग्य जनक है। आज देश में सकारात्मक राजनीति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व को जब पूरा देश और दुनिया प्रोत्साहित कर रही है तो कांग्रेस को इस बात का भी कष्ट है, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नए संसद भवन का भव्य उद्घाटन 28 तारीख को करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि देश में राष्ट्रपति जी का कांग्रेस और उसके नेता अधीर रंजन ने जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग कर अपमान किया है, उसे पूरा देश जानता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आजादी के 75 वर्षों बाद एक अनुसूचित जनजाति की साधारण बहन को देश का राष्ट्रपति बनाने का गौरवमयी निर्णय लिया।
भारत ने प्रधानमंत्री के अगुवाई में दुनिया का नेतृत्व करना प्रारंभ किया
श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल में भारत के 140 करोड़ लोगों का मन और मस्तिष्क गर्व से ऊॅचा हुआ है। अमेरिका सहित कई राष्ट्र अध्यक्ष प्रधानमंत्री जी से कहते है, कि मेरे देश में आपकी बहुत लोकप्रियता है इसलिए मैं आपके साथ सेल्फी लेना चाहता हॅू। भारतीय संस्कृति के अनुरूप कोई राष्ट्र अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान करे तो यह 140 करोड़ लोगों का सम्मान है। भारत विश्व गुरू बनेगा, भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा, आज प्रधानंमत्री मोदी जी के अगुवाई में भारत ने दुनिया का नेतृत्व करना प्रारभ कर दिया है।
No comments:
Post a Comment