Breaking

07 May 2023

लोडिंग वाहन पलटा, सात घायल


बहादुरपुर। बहादुरपुर कस्बे से रविवार यह हाट बाजार करने बरवाई कस्बा जा रहा लोडिंग वाहन पलटने से 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं । जिनमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

घटना आज रविवार सुबह 11:45 करीबन की है जब मुकेश धानक बहादुरपुर की लोडिंग मिनी ट्रक हाट बाजार करने वाले व्यापारियों के साथ रविवार यह बाजार करने बरवाई कस्बा जा रहा था। जैसे ही घाटबमुरिया से निकलकर वाहन तीस मील गांव के रास्ते के समीप पहुंचा तो अचानक से अनियंत्रित होकर लोडिंग मिनी ट्रक पलट गया। जिसमें 7 सवार गंभीर घायल हो गए हैं । जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से बहादुरपुर प्राथमिक चिकित्सालय लाया गया। जिनका प्रारंभिक उपचार डॉक्टर बाय एस तोमर  के द्वारा करने के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय अशोकनगर रेफर किया गया है। घायलों के नाम मोहम्मद जावेद 40 वर्ष मुंगावली ,मुकेश बंशकार उम्र 43 वर्ष बहादुरपुर, नितेश कटारिया उम्र 20 वर्ष, कल्याण केवट सुमेर उम्र 36 वर्ष ,दिनेश पटवा उम्र 35 वर्ष ,अजब सिंह ईकोदिया उम्र 35 वर्ष, राजेंद्र बंशकार बहादुरपुर उम्र 25 वर्ष है।


No comments:

Post a Comment

Pages