मृतक बालक हिनमत राज लोधी अपने परिजनों के साथ बस में सफर करने के लिए बैठा था । लेकिन बस के अंदर बीचों बीच का फर्श और पटिया अचानक टूटने से बच्चा छेद में से गिरकर सड़क पर गिर गया और पिछले पहिया चढ़ने से बच्चे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा शैले
न्द्र ट्रेवल्स की बस में सवार होकर नरसिंहगढ़ के खेजरा से यह परिवार टीकमगढ़ के चंदेरी जा रहे थे। महिला जब बस में किराया देने लगी तभी अचानक फर्स टूट गया जिसके कारण बच्चा चलती बस से नीचे गिर गया और दर्दनाक मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment