Breaking

19 May 2023

बस का फर्श टूटने से अंदर से नीचे गिरे बच्चे की दर्दनाक मौत


 दमोह। बटियागढ़ दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर बटियागढ़ के चैनपुरा के पास कंडम बस मासूम की मौत का कारण बन गई। अनोखे हादसे में 6 साल की मासूम की बस से कुचलकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

मृतक बालक हिनमत राज लोधी अपने परिजनों के साथ बस में सफर करने के लिए बैठा था । लेकिन बस के अंदर बीचों बीच का फर्श और पटिया अचानक टूटने से बच्चा छेद में से गिरकर सड़क पर गिर गया और पिछले पहिया चढ़ने से बच्चे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


बताया जा रहा शैले
न्द्र ट्रेवल्स की बस में सवार होकर नरसिंहगढ़ के खेजरा से यह परिवार टीकमगढ़ के चंदेरी जा रहे थे। महिला जब बस में किराया देने लगी तभी अचानक फर्स टूट गया जिसके कारण बच्चा चलती बस से नीचे गिर गया और दर्दनाक मौत हो गई।


No comments:

Post a Comment

Pages