Breaking

13 June 2023

3 दिन की ईडी रिमाड पर अरविंद सिंह

रायपुर। लंबे समय से फरार चल रहे दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में कल भिलाई में अपने निवास से गिरफ्तार किए गए अरविंद सिंह को आज ईडी ने  रायपुर न्यायालय से पेश किया गया।  ईडी ने अरविंद सिंह की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी ।

सुनवाई के बाद जज ने  अरविंद सिंह  को 16 जून तक ईडी रिमांड पर भेजा है । कोर्ट ने अरविंद सिंह को अपने माता निधन के बाद धार्मिक अनुष्ठान में  शामिल होने के लिए आज शाम  5 से 6  एक घण्टे , और कल सुबह 7 से 8 बजे एक घटे शामिल होने के अनुमति दी है । हम आपको बता दें कि दो हजार करोड़ शराब घोटाले को लेकर पहले भी कई राजधानी रायपुर के महापौर के भाई अनवर ढेबर , सहित व्यापारी एवं अधिकारी ईडी की हिरासत में लेने के बाद वे सब अभी भी न्यायिक रिमांड में जेल में है ।


No comments:

Post a Comment

Pages