Breaking

22 June 2023

फिल्म मेकरों के लिए आकर्षण का केंद्र बना प्रदेश


 भोपाल -
राजधानी में एक्सपर्ट शॉट 3.0 इवेंट की शुरुआत हुई। पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और टूरिज्म बोर्ड के डायरेक्टर शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में फिल्म मेकिंग को फिल्मकारों के लिए आसान बनाने में मध्यप्रदेश एक अग्रणी राज्य है।  

 मध्यप्रदेश में फिल्म मेंकिंग को सुगम और सफल बनाने के लिए फिल्म फैसिलिटेशन सेल अनेक प्रयास करती है। यह सभी फिल्मकारों को प्रदेश के लोकल लाइन प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स से जोड़ती है। बड़ी अवधि में फिल्म निर्माण करने के लिए प्रोडक्शन हाउस से एमओयू भी किए जा सकते हैं। जिससे एक से अधिक फिल्मों के लिए फिल्मांकन की सुविधा और सबसिडी आसानी से दी जा सके। प्रसिद्ध प्रोड्युसर एक्टर वाणी त्रिपाठी और जियो स्टूडियो मुंबई की कन्टेंट अलाएंस हेड शोभा ने बताया की फिल्म प्रोजेक्ट्स के लिए सबसिडी प्रदेश में फिल्मांकन को बढ़ावा देने के लिए फिल्म मेकर को विभिन्न क्षेत्रों में आकर्षक सबसिडी दी जा रही है। फीचर फिल्म्स के लिए दो करोड़ तक, वेब सीरीज और टीवी शो के लिए एक करोड़ तक, डॉक्यूमेंट्री के लिए 40 लाख तक सबसिडी दी जाती है। अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के लिए तो 10 करोड़ तक की सबसिडी दिए जाने का प्रावधान है। 


No comments:

Post a Comment

Pages