Breaking

19 June 2023

कांग्रेस के लोग ही नहीं करते कमलनाथ पर विश्वास, तो प्रदेश की जनता क्यों करे?


  भोपाल। कांग्रेस इस समय अविश्वास के दौर से गुजर रही है। कन्फ्यूजन के दौर से गुजर रही है। कांग्रेस के नेता एक-दूसरे को टंगड़ी मारकर गिरा रहे हैं और उन्हें ऐसा करने से कांग्रेस का नकारा नेतृत्व रोक नहीं पा रहा है। कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी ही कमलनाथ पर विश्वास नहीं करते हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता उन पर क्यों विश्वास करे? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसौदिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही। श्री सिसौदिया ने कहा कि प्रदेश की जनता कमलनाथ से उनकी ही पार्टी के लोगों द्वारा लगाए जा रहे 40 लाख रुपये लेकर टिकट बेचने के आरोपों का जवाब मांग रही है।



कमलनाथ के नेतृत्व में ठीक नहीं कांग्रेस के हाल

सिसौदिया ने कहा कि बीते दिनों में अनेक जिलों में जो घटनाएं हुई हैं, वो हास्यास्पद तो हैं ही, कांग्रेस के लिए चिंताजनक भी हैं। अशोकनगर में जिला अध्यक्ष को ही माइक छीनकर कार्यक्रम से रवाना कर दिया गया। खंडवा में कांग्रेस के कार्यक्रम में मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर ही खंडवा के एक नेता दूसरे नेता का नाम लेकर 40 लाख में टिकट पक्का करने की बात कह रहे हैं। कांग्रेस के ही लोग एनएसयूआई के पद पैसों में बेचे जाने का आरोप लगा रहे हैं। उज्जैन शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का ऑडियो सोशल मीडिया पर हम सभी ने सुना है, जिसमें वो आपत्तिजनक बात कर रहे हैं, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की बातें कर रहे थे। उन्हें पहले नोटिस दिया जाता है और शाम तक उन्हें हटा दिया जाता है। इन सब बातों से यह स्पष्ट होता है कि कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 


मोहब्बत की दुकान वोट बैंक की राजनीति का एजेंडा

श्री सिसौदिया ने कहा कि उज्जैन के शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसमें वे उज्जैन के वातावरण को देखते हुए किसी मुस्लिम को टिकट न देने की बात कह रहे हैं। उधर,  उज्जैन से आने वाली कांग्रेस नेत्री नूरी खान स्वयं टिकट मांग रही है जिसके लिए वो समाजों को बांटने का काम लगातार कर रही हैं। उज्जैन जिले के इस प्रकरण से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान सिर्फ वोट बैंक की राजनीति का एक पक्षीय व्यापारिक एजेण्डा मात्र है। श्री सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र हमेशा चुनाव आते ही सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का रहा है।


No comments:

Post a Comment

Pages