Breaking

29 June 2023

किसान सम्मान निधि पाने भटक रहा किसान,पटवारी ने मृत बताया


रहली।
सागर जिले के रहली में एक किसान को सरकारी तंत्र ने मृत घोषित कर दिया ऐसे में अब किसान अपने आप को जीवित बताने के लिए दर-दर भटक रहा है। मामला रहली के खेजरा बरखेरा गांव का है।जहां किसान को 2019 में सरकार से किसान सम्मान निधि स्वीकृत हुई और तीन साल तक मिली भी पर अचानक 2022 में किसान सम्मान निधि यह बताते हुए बंद कर दी कि उनकी मौत हो गई है। 


किसान बीते एक साल से अब अपने आपको जीवित बताने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा है। खेजरा बरखेरा के रजवास मौजे में किसान राजू पटैल पिता गोपी पटैल की करीब 1 एकड़  जमीन है। शासन की तरफ से राजू को एक साल मे तीन बार दो-दो हजार रु मिला करते थे। साल 2019 से 2021 में राजू पटैल के खाते में किसान सम्मान निधि तो आई पर साल 2022 में आना बंद हो गई।  किसान राजू पटैल ने बताया कि मेरी सम्मान निधि के पैसे लॉकडाउन से नही आ रहे हैं। मेने सब कार्यवाही की है जिसने जैसा बोला, पटवारी से कहा मेने उन्होंने कहा आप मृत घोषित हो मेने कहा मैं स्वयं खड़ा हूँ साहब मेने पूछा बताये सर कोई उपाय तो बोलने लगे समय लगेगा इसमें। में गरीब आदमी मेने बहुत हाथ पांव चलाये। मेरी 10 किस्तें आई उसके बाद नही आई। इस संबंध में जब अधिकारियों से जानकारी चाही तो उन्होंने गलती तो स्वीकारी परंतु कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया फिलहाल किसान अभी भी परेशान है ।


No comments:

Post a Comment

Pages