Breaking

15 June 2023

गंगा जमना स्कूल मामले में पुराने अफसरों की भी हो जांच


 भोपाल। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने दमोह मामले को लेकर दिये दिग्विजय सिंह - कमलनाथ के बयान कहा कि दमोह में शासन - प्रशासन ने जो कार्रवाई की उसके लिये वो बधाई के पात्र है। लेकिन मैं शासन से एक और मांग है, इतने दिनों से ये काम चल रहा था, तब वहां के डीओ - कलेक्टर कौन थे, पुरानी जांचे निकालकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाय।

शर्मा ने कहा कि इससे प्रदेश के अंदर सभी अधिकारी चौकन्ना रहे, इस तरह का अपराध पैदा ही न हो और पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। शर्मा ने मांग की कि उन्हें ऐसी सजा दी जाये कि दिग्विजय सिंह उनसे मिलने भी ना जाये। इसके साथ ही सनातन धर्म को लेकर दिग्विजयसिंह के ट्वीट पर कहा कि जब पीएफआई की बात आती है तब वे क्यों शांत हो जाते हैं, दूसरे धर्मों के खिलाफ क्यों वे शांत हो जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages