Breaking

17 June 2023

करणी सेना ने फिर दी महापड़ाव की चेतावनी


 भोपाल -
मध्यप्रदेश में भले ही राज्य सरकार ने करणी सेना की मांगों को लेकर कमेटी बना दी है लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हुई है। जिसके चलते अगस्त में बड़ी संख्या में क्षत्रिय एकता महापड़ाव का आयोजन करने की कवायद करणी सेना की तरफ से की जा रही है।

 27 अगस्त को राजधानी में कार्यक्रम का आयोजन करने का ऐलान करणी सेना ने किया है। लाखों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे। करणी सेना की तरफ से चेतावनी दी गई है कि मांगों को पूरा करवा कर ही वापस लौटेंगे। छत्रिय को सत्ता में भागीदारी की मांग करने की सेना की तरफ से की गई है। गुजरात में भी इसी तर्ज पर करणी सेना ने अपना वर्चस्व बनाया है। क्षत्रिय कल्याण बोर्ड और सर्वण आयोग बनाने की मांग की गई है। साथ ही राजनीतिक पार्टियों से मांग की गई है कि कार्यकर्ताओं का दावा है कि वह अपने खर्चे पर प्रचार करेंगे। अबकी बार क्षत्रिय की सरकार होगी। दावा किया गया है कि करणी सेना पको निर्दलिय कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिला है।


No comments:

Post a Comment

Pages