Breaking

17 June 2023

वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर रेलवे में विवाद


 भोपाल - मध्य प्रदेश से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से पहले रेलवे में विवाद हो गया है। इस विवाद की वजह है कि वेस्टर्न रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर आपसी तनातनी हो रही है। पश्चिम मध्य रेलवे ऑफ वेस्टर्न रेलवे के फैसले को लेकर संत हिरदाराम नगर में डब्ल्यू सी आर एम एस ने प्रदर्शन किया बाकायदा ट्रेन के लोको पायलट को हार माला पहनाकर सम्मान किया गया। भोपाल डिवीजन के कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस को उन्हें ही चलाने का जिम्मा दिया जाए, नहीं तो रेल रोको आंदोलन भी कर्मचारी संगठन करेगा। यह संभवत पहली बार किसी डिवीजन में देखने के लिए मिला है कि सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए 2 जोन के कर्मचारियों के बीच में विवाद हुआ है।

 पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारी संगठन डब्लूसीआरएमएस के भोपाल अध्यक्ष राजेश पांडे का कहना है कि पिछले दिनों वेस्टर्न रेलवे की तरफ से पत्र आया था। वेस्टर्न रेलवे ने साफ किया है कि प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने का जिम्मा वेस्टर्न रेलवे के रनिंग स्टाफ के पास रहेगा, जबकि यह ट्रेन भोपाल डिवीजन से चलेगी। इससे पहले वेस्टर्न रेलवे भोपाल डिवीजन में ट्रेन चला रहा है। भोपाल डिवीजन में उज्जैन से बीना और गुना के बीच में वेस्टर्न रेलवे का रनिंग स्टाफ ट्रेनें ऑपरेट करता है। भोपाल डिवीजन में जब संत हिरदाराम नगर स्टेशन शामिल हुआ था उस वक्त यह मांग की गई थी कि वेस्टर्न रेलवे के सभी कर्मचारियों को भोपाल डिवीजन में शामिल किया जाए लेकिन इस मांग को भी पूरा नहीं किया है। भोपाल डिवीजन के कर्मचारियों की मांग है कि भोपाल से चलने वाली ट्रेनों का संचालन उन्हें ही सौंपा जाए। इसके अलावा संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर वेस्टर्न रेलवे की फैसले को लेकर प्रदर्शन किया गया है। 


No comments:

Post a Comment

Pages