भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहन योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है।प्रदेश में 8 और 10 तारीख़ को लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़े कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।इसी क्रम में आज लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव के साथ कलेक्टर और अन्य अधिकारियों की हुई बैठक।
व्यापक स्तर पर आयोजन को लेकर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए।कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की गाँव गाँव तक लाड़ली बहना योजना पहुँचेगी 8 तारीख़ को हर गाँव में ग्राम सभाओं में आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं के ज़रिए जागरूकता कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा की 100 प्रतिशत तक स्वीकृति पत्रों के वितरण करने के मुख्य सचिव ने निर्देश भी दिए है।10 जून को वार्ड और ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजन किए जाएँगे।
No comments:
Post a Comment