Breaking

10 June 2023

मास्टर प्लान पर कांग्रेस ने लगाया सवालिया निशान


 भोपाल - पूर्व मंत्री विधायक पीसी शर्मा ने राजधानी भोपाल के मास्टर प्लान पर सवालिया निशान खड़ा किया है।

पीसी शर्मा ने कहा की जिन नए क्षेत्रों के विकास के लिए मास्टर प्लान में जोड़ा गया उन क्षेत्रों में ही निम्न मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति 465 की पहुंच में प्लाट उपलब्ध है। यानी भोपाल में मकान बनाने के लिए अमीरों और निम्न मध्यवर्ग आदमी इन क्षेत्रों में प्लाट खरीदेगा इसे मास्टर में rg4 कहा गया है। इसी rg4 में जो क्षेत्र चिन्हित किए गए उनमें फ्री f.a.r. मात्र केवल 0.5 दिया गया। इसका अर्थ है कि अगर कोई व्यक्ति इन क्षेत्रों में 800 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदना है तो वह केवल 2 फुट निर्माण कर सकता है इसलिए निर्माण करने के लिए उससे लेवल बिल्डेबल एप्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी कलेक्टर गाइडलाइन का आधा होगा वही मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी सरकार ने गरीबों के लिए कोई योजना नहीं है यह पूरा भोपाल का मास्टर प्लान अमीरों और बिल्डरों को देखकर बनाया गया है जिससे उन्हें फायदा पहुंचाया जा सके ।


No comments:

Post a Comment

Pages