घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा गया। इस घटना से इलाके में दहशत का मौहल है। जानकारी के मुताबिक गोरमी के दलेकापुरा में एक घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थी उसी दौरान ये हादसा हुआ। हादसा घर में रखे सिलेंडर लीक होने के कारण विस्फोट हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से कमरे में फैल गई जिसी चपेट में बच्चे आ गए। बच्चों के बचाने में बाबा और दादी भी झुलस गए।
मौके पर पहुंचे भिंड जिले के एसपी मनीष खत्री ने बताया कि इस धमाके में कार्तिक (6) पिता अरविंद कडेरे, उसकी बहन भावना (7) और परी (4) पिता नंदू कडेरे की मौत हो गई। वहीं, अखिलेश कडेरे (50) पुत्र रुस्तम, उसकी पत्नी विमला (45), मीरा कडेरे (30) पत्नी अरविंद कडेरे और पूजा कडेरे पत्नी नंदू कडेरे घायल हैं।
No comments:
Post a Comment