Breaking

16 June 2023

शातिर चोर गिरफ्तार, माल बरामद


  भोपाल। अपराधों की रोकथाम लुटेरों ,चोरों, नकबजनों, गुण्डे, बदमाशों की धरपकड हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के पालन में थाना अशोका गार्डन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटर सायकल सवार लडके जिनके पास लाल रंग की मोटर सायकल है औद्योगिक क्षेत्र में एम.पी.एल. के पास ओने पोने दामों पर मोबाईल बेचने की फिराक में खडे है तथा मोबाईल बेचने की लोगों से बात कर रहे है।

 सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये हुये हुलिये के 02 लडके लाल रंग की मोटर सायकल लिये खडे दिखे जो पुलिस को अपनी आता देखकर भागने का प्रय़ास किये जिन्हे घेराबंदी करके पकडा जिनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. फैजान उर्फ भेडा पिता शम्भू उर्फ यासिन उम्र 27 वर्ष नि. फूटा मकबरा व 2.अब्दुल आसिफ उर्फ भूरा पिता अब्दुल अजीज उम्र 28 वर्ष नि. फूटा मकबरा भोपाल का होना बताया जिनके पास रखे मोबाईल के संबंध में बात की तो वह इधर उधर की बात कर गुमराह करने लगे जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उक्त मोबाईल अशोका गार्डन से 04 माह पहले दोनों ने मिलकर चोरी करना स्वीकार किया ।


No comments:

Post a Comment

Pages