Breaking

18 June 2023

अब मध्यप्रदेश में दिखेगा बिपरजॉय का असर


 भोपाल।  गुजरात और राजस्थान में तबाही मचाने वाले 'बिपरजॉय' तूफान का असर आज मध्यप्रदेश में भी दिखाई देगा।  ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन समेत 25 जिलों में आंधी-बारिश होने का अनुमान है। राजस्थान से सटे हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है। इसमें ग्वालियर-चंबल संभाग शामिल हैं।

 प्रदेश में 21 जून तक मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम वैज्ञानिक जे पी विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदेश में रविवार से बारिश की एक्टिविटी बढ़ेगी। तूफान का असर पश्चिमी मध्यप्रदेश में दिखाई देने लगेगा, जो 21 जून तक रहेगा। 18 और 19 जून को कम, जबकि 20 और 21 जून को असर ज्यादा रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश हो सकती है। टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा-सतना में भी 20-21 को बारिश होगी।


No comments:

Post a Comment

Pages