Breaking

14 July 2023

पति का इलाज कराने पत्नी गई अस्पताल, घर में हो गई 20 लाख की चोरी


 //छतरपुर// बस स्टैंड पर बुक स्टॉल संचालित करते रहे रामू सिंधी के चैतगिरी कालोनी स्थित घर में घुसकर चोर करीब 20 लाख से ज्यादा की संपत्ति चोरी कर ले गए।

स्वास्थ्य खराब चलने के कारण रामू सिंधी को उनकी पत्नी ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पति की तीमारदारी में पत्नी भी ज्यादातर वक्त अस्पताल में रहती हैं। इसी का फायदा उठाकर चोर उनके घर में घुस पड़े और बेटे की शादी के लिए खरीदे गए करीब 30 तोला सोने के जेवरात तथा कपड़े आदि चोर ले उड़े। रामू सिंधी की बेटी अमेरिका और बेटा बैंगलोर में जॉब में है। चोरी की खबर मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआइना किया है।

No comments:

Post a Comment

Pages