Breaking

14 July 2023

कार्यक्रम से कार्यकर्ता निर्माण हो, इस दिशा में कार्य करें - अजय जामवाल


  इंदौर। चुनाव के समय संगठन कार्य बढ़ जाता है, अनेक कार्य करने होते है, इसलिए विधानसभा चुनाव समिति बनाई जाती है, ताकि इस समिति के माध्यम से संगठन कार्य बेहतर तरीके से संपन्न हो सके और हम हमारे लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें, इसलिए पार्टी ने आप सभी को महत्वपूर्ण जवाबदारी दी है। कार्यकर्ता देश हित, संगठन हित और विचार हित को सर्वोपरि मानकर संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अपने दायित्व के अनुसार जो जिम्मेदारी संगठन ने सौंपी है, उस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयास करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने शुक्रवार को इंदौर भाजपा कार्यालय में राऊ और महू विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में कहीं। बैठक में पार्टी की प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, इंदौर संभाग सहप्रभारी श्री तेजबहादूर सिंह, जिला प्रभारी श्री रायसिंह सेंधव, ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।


बूथ की मजबूती से हमारा 51 प्रतिशत वोट शेयर का लक्ष्य पूरा होगा

कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करते हुए श्री अजय जामवाल ने कहा कि बूथ इकाई हमारी प्राथमिक और महत्वपूर्ण इकाई है, इसी इकाई के बल पर हमने 2014 और 2019 में केंद्र में सरकार बनाई है और देश को नरेंद्र मोदी जी जैसा जननायक नेता मिला है। बूथ इकाई को मजबूत करने के लिए 11 करणीय कार्य जो प्रदेश संगठन ने हमें दिए है, उन्हें प्राथमिकता के साथ करें, क्योंकि बूथ मजबूत होगा, तो शक्ति केंद्र मजबूत होगा, शक्ति केंद्र मजबूत होगा तो मंडल को हम सशक्त कर पाएंगे और मंडल अगर मजबूत हुआ तो हम जिले में 51 प्रतिशत वोट शेयरिंग बढ़ाकर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे। इसके लिए हमें पन्ना प्रमुखों को उनकी भूमिका के अनुसार कार्य सौपकर हर पन्ने पर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें। 


No comments:

Post a Comment

Pages