Breaking

05 July 2023

करंट से कई गायों की मौत


 बैरसिया।
नजीराबाद थाने क्षेत्र के रूनाहा में बिजली विभाग की लापरवाही से 3 गायों व अन्य जानवारों की घटना स्थल पर हुई मौत। 33000 केवी के तार खेत में पढ़े  हैं ग्रामीणों का आरोप है कि हम 2 महीने से बिजली विभाग के कर्मचारियों को 33000 केवी के तार ऊंचे करने को कह रहे हैं मगर  वह हमारी बात को नहीं सुनते हैं और तार ऊंचे करने के रूपए मांगते हैं ।

 कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है अब देखना यह होगा कि क्या कार्रवाई होती या नहीं अब शासन प्रशासन एवं बिजली विभाग कुंभकरण की नींद में सो रहा है।


No comments:

Post a Comment

Pages