Breaking

05 July 2023

शिवपुरी में दलितों के साथ अमानवीयता, वीडी ने उठाए सवाल


 शिवपुरी। सीधी के बाद अब शिवपुरी में आमानवीय घटना सामने आई है। शिवपुरी के नरवर में दलित वर्ग के दो युवकों के साथ शिवपुरी में धर्म विशेष के लोगो ने की मारपीट और उनके मुंह में मल ठूसने की घटना सामने आई है।

 ऐसे लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि नरवर तहसील में दलित वर्ग के युवक के साथ आमानवीय कृत्य की गया है। जाटव और के वट समाज के दो युवकों को मुस्लिम समाज की भीड़ ने बेहरमी से पीटा। मुस्लिम समाज की भीड़ ने पीड़ित युवकों के मुह पर कालिख पोती गई और मल खिलाया। मुस्लिम समाज ने झूठा आरोप लगाकर दलित भाईयो के साथ मारपीट की है। वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुस्लिम वर्ग के लोग जब ऐसी घटना करते है तो कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग जाते हैं। कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है। शिवपुरी मामले में कांग्रेस के किसी भी नेता का ट्विटर नहीं चला है। कांग्रेस केवल एक ही वर्ग की चिंता करती है। 


No comments:

Post a Comment

Pages