Breaking

21 July 2023

मणिपुर घटना के विरोध में कांग्रेस का धरना


 भोपाल - आज भोपाल में कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष  प्रकाश चौकसे के नेतृत्व में कांग्रेस ने गोविंदपुरा विधानसभा में मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना के विरोध में राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने मौन धरना कर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की ।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता प्रकाश चौकसे ने कहा कि लंबे समय से मणिपुर जल रहा हैं मणिपुर में भयावह माहोल की स्थिति बनी हुई हैं लेकिन मणिपुर के मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार ने  हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जिससे हिंसा भड़काने वाले असामजिक तत्वों के हौंसले बढ़ते जा रहे 

युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि मणिपुर की हिंसा को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा अगर समय रहते सख़्त कदम उठाए होते तो यह भयावह स्थिति नहीं उत्पन्न होती ना ही लाखों लोगों को घर से बेघर होना पड़ता ना ही लाखों लोगों की जान जाती ना ही हजारों महिलाओं का शील भंग होता जब सरकार को सख्त कदम उठाने थे तब सरकार मामले को दबाने में लगी हुई थी हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा महिला सांसदों की एक टीम जिसमें स्मृति ईरानी , भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर , निर्मला सीतारमण , हेमा मालिनी , किरण खेर को तत्काल मणिपुर रवाना कर दोनों ही समुदाय की महिलाओं से मुलाकात कर शांति स्थापित कराने का प्रयास करें ।


No comments:

Post a Comment

Pages