Breaking

04 July 2023

आज मुख्यमंत्री सीखी-कमाओ योजना का होगा शुभारंग




-मुख्यमंत्री सिंह चौहान करेंगे योजना का शुभारंभ*


भोपाल के रविंद्र भवन से करेंगे योजना का शुभारंभ*


- *MMSKY पोर्टल में युवाओं के पंजीयन का शुभारंभ*


- *युवाओं से संवाद (यूथ कनेक्ट) एवं स्व-रोजगार/ रोजगार के प्रस्ताव पत्र का वितरण*


- *पहले चरण में प्रदेश के लाखो युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा*


*क्या है सीखो कमाओ योजना*





भोपाल-योजना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण, स्टाइपेंड के साथ कमाई के द्वार खुलेंगे।


-मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा लाभान्वित होंगे


-इस योजना में 12 वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे।


-योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5 वीं से 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000, और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रतिमाह दिया जाएगा।


-योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र , उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण आदि।


-ऐसे क्षेत्र जिनमें प्रशिक्षण उपरांत छात्र- प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनोमी एवं ब्लू कॉलर जॉब्स हेतु उपयुक्त होंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages