Breaking

25 July 2023

खरगे की यात्रा स्थगित, कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना


 भोपाल - मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पहली सभा स्थगित कर दी गई है। दरअसल भी जिस जगह पर खगड़े सभा करने वाले थे। वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के दौरे को निरस्त करने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं।

 सज्जन सिंह वर्मा कहना है कि मलिकार्जुन खड़गे का दौरा सागर में प्रस्तावित था। इससे पहले ही बीजेपी ने साजिश करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरा तय कर दिया। प्रधानमंत्री का दौरा है। इसलिए सरकारी तंत्र का उपयोग किया जाएगा। महिलाओं और अन्य लोगों को लाने ले जाने के लिए बसों का इस्तेमाल किया जाएगा। संसाधन जुटाने की पूरी कोशिश बीजेपी करेगी। ऐसी स्थिति में मलिकार्जुन खरगे की सभा में कोई व्यक्ति ना आए। यह पूरी तरीके से साजिश बीजेपी की है। कर्नाटक में भी प्रधान मोदी ने 60 सभाएं की थी। मलिकार्जुन खरगे ने 11 से 12 सभाएं की थी। कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली और प्रधानमंत्री फेल हुए। इसी तरीके से मध्यप्रदेश में भी प्रधानमंत्री मोदी की सभा बीजेपी को कोई फायदा नहीं मिलेगा। समरसता यात्रा को लेकर कहा कि चुनाव आ रहे हैं। इसलिए आदिवासी बीजेपी को 18 साल में अब याद आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस की महिला उत्पीड़न की बैठक को लेकर कहा कि आए दिन मध्यप्रदेश में रोजाना महिलाओं के साथ अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। कांग्रेस इस मामले को लेकर सरकार को पूरी तरीके से घेरने की कोशिश की रणनीति बना रही है। 


No comments:

Post a Comment

Pages