Breaking

08 July 2023

जंगलों में कचरा डंप कर रहा बीएमसी


 भोपाल। भोपाल की आदमपुर डंपिंग साइट पर बीएमसी की एक और बड़ी करतूत उजागर हुई है। जहां भोपाल नगर निगम ने पूरे शहर के कचरे को डंपिंग साइट की बजाय आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के जंगलों में छुपाना शुरू कर दिया है।

गुरुवार देर रात से ही नगर निगम और ठेका कंपनी की जेसीबी और पोकलेन आदमपुर पठानों पर गड्ढा खोद रहे हैं, और इन गड्ढों में गुपचुप तरीके से सैकड़ों ट्रक कचरा दफनाकर ऊपर से मिट्टी से ढका जा रहा है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को जब इसकी भनक लगी तो ग्रामीण क्षेत्र मौके पर पहुंचे और घटना का विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है की इससे पहले भी भोपाल नगर निगम ने आदमपुर क्षेत्र के आसपास जंगलों में सैकड़ों टन कचरा डंप किया है।

स्वच्छता सर्वे में अव्वल आने के लिए भोपाल नगर निगम लगातार कचरे का निष्पादन करने की बजाय उसे इसी तरीके से ठिकाने लगा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Pages