Breaking

17 July 2023

मेंटेनेंस के बाद भी राजधानी में हो रहा ब्लैक आउट


 भोपाल -
राजधानी में बारिश से पहले 2 महीने के बीच बिजली विभाग ने मेंटेनेंस किया था। पेड़ों की कटाई कटाई के साथ तारों को रिपेयर किया था। इसके बाद भी बारिश के बीच में ब्लैकआउट की स्थिति राजधानी में बन रही है। इस बात का खुलासा खुद महापौर मालती राय ने किया है। दरअसल, मालती राय ने महापौर हेल्पलाइन की समीक्षा की।

 इस समीक्षा के दौरान सामने आया कि सबसे ज्यादा लोगों की शिकायत बिजली को लेकर है। करीब 500 से अधिक शिकायतें बिजली को लेकर महापौर हेल्पलाइन में पहुंची है। इन शिकायतों के निराकरण के लिए बिजली कर्मचारियों से नगर निगम ने बात की। बिजली कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि बारिश का दौर जारी है। इसलिए मेंटेनेंस नहीं किया जा सकता है। अभी बारिश के समय में बिजली के खंभे सूखे नहीं है। जिसकी वजह से करंट लगने का भी खतरा है। महापौर का कहना है कि बारिश बंद होने के बाद पोल सूखने पर बिजली की समस्याओं को दूर किया जा सकेगा।


No comments:

Post a Comment

Pages