Breaking

17 July 2023

महादेव पानी में डूबे किशोर का शव मिला


 भोपाल।
भोपाल से लगे महादेव पानी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया महादेव पानी पिकनिक स्पॉट के झरने पर पिकनिक मनाने और नहाने के लिए रविवार को हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे, लेकिन रविवार शाम करीब 5:00 बजे गोपी घाट पर अचानक तेज बारिश की वजह से झरनों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया जिससे झरने में नहा रहे सैकड़ों लोग पानी में फंस गए।

 हादसे के वीडियो दिखा रहा है जिसमें कुछ लोग पेड़ों को पकड़कर जान बचाने की जद्दोजहद में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कई लोग पानी के बहाव में बहते हुए भी नजर आ रहे हैं। हालांकि मौके पर मौजूद दूसरे लोगों और ग्रामीणों ने ज्यादातर लोगों को पानी से किसी तरह बाहर निकाला... जबकि चार लोग पानी में बह गए। आनन फानन में ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने दो लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला एक महिला और एक पुरुष को गंभीर हालत में भोपाल के निजी अस्पताल में रेफर किया गया तो वही एक 13 साल का लापता था। बाद में उसका शव पुलिया से 200 मीटरर की दूरी पर मिला। उसीक शिनाख्त  विधान सेन (17) के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम देर रात तक उनकी खोजबीन में जुटी रही लेकिन पानी के तेज बहाव और लगातार बारिश के कारण उनका कहीं भी अता पता नहीं चला था। लिहाजा रात करीब 10:00 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया सुबह 6:00 बजे से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। गौरतलब है कि महादेव पानी प्रतिबंधित क्षेत्र है लेकिन इसके बावजूद रविवार के दिन भोपाल रायसेन विदिशा से हजारों की संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते हर साल यहां कई मौतें होती हैं लेकिन इसके बावजूद प्रशासन यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं करता और यही वजह कि एक बार फिर से बड़ा हादसा महादेव पानी के गोपी घाट पर घटा। 


No comments:

Post a Comment

Pages