छिंदवाड़ा। अपने तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने हवाई पट्टी पर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। मध्यप्रदेश में वोटर लिस्ट में हेराफेरी के आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में भी बहुत से फर्जी वोटर बनाए थे और बहुत से डिलीट किए थे और यही कलाकारी यहां कर रहे हैं हम इस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं ।
छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह खुद तो झूठ बोलने में माहिर हैं और दूसरों से भी झूठ बुलवाने में माहिर हो गए हैं ।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के दावे पर उन्होंने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है और वह प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखेंगे ।
No comments:
Post a Comment