कृषि महाविद्यालयों से चयनित 18 विद्यार्थियों के दल को विदेश प्रशिक्षण के लिए राज्यपाल और मंत्री ने किया रवाना...
_______
तीन माह के प्रशिक्षण लेने के बाद दल लौटेगा स्वदेश.......
_______
भोपाल/ हरदा। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने रविवार को राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से सौजन्य भेंट की। इसके बाद प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ मंत्री पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण हेतु विदेश जा रहे 18 विद्यार्थियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और छात्रों को शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि देश के विभिन्न कृषि महाविद्यालयो से चयनित विद्यार्थी अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 छात्र फिलीपींस और 8 विद्यार्थी वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, आस्ट्रेलिया में 10 अगस्त से 3 माह के लिए जा रहे है।इसी दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल और कृषि मंत्री कमल पटेल ने छात्रों के अभिभावकों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment