Breaking

08 July 2023

एक स्थान ऐसा जहां स्नान कर पूजा करने से होते हैं शनि के दोष दूर


  गोवर्धन सप्त कोशिया मे एक स्थान ऐसा भी है जहां कुंड में स्नान कर पूजा अर्चना करने मात्र से शनि की दृष्टि के दोष  दूर हो जाते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं गोवर्धन राधाकुंड मार्ग स्थित नारद कुंड की। जहां सावन माह के चार शनिवार तथा वर्ष मे सात शनिवार को नारद कुंड मैं स्नान कर नारद जी एवं शनि देव की पूजा करने से शनि के दोष दूर हो जाते हैं। ग्रंथों की माने तो इस स्थल पर उपस्थित अद्भुत पीपल वृक्ष इस बात का प्रमाण माना जाता है एक पीपल के पेड़ के नीचे नारद मुनि तपस्या किया करते थे। भागवत कथा के अनुसार कृष्ण की

लीलाओ को देखने के लिए देवी देवताओं ने ब्रज धाम में अपना अपना स्थान  ले लिया मगर शनि देव को किसी ने भी स्थान नहीं दिया। काफी परेशान होने के बाद शनि देव नारद जी के पास पहुंचे तथा अपनी समस्या तू जा यार काम करेंगे यार  नारद मुनि को सुनाई तो नारद मुनि ने समस्या का हल करते हुए कहा कि आप मेरे स्थान पर विराजमान हो जाएं मगर आपको एक बादा करना होगा जो भी भक्त मेरे स्थान पर आकर कुंड में स्नान कर पूजा आराधना करेगा तो आप उसे अपने कुदृष्टि से दूर रखेंगे तथा उसके शनि दोषों को भी दूर करेंगे। शनिदेव ने नारद मुनि को वादा करते हुए कहा कि अगर कोई सावन के चार शनिवार तथा वर्ष के सात शनिवार कोई भी व्यक्ति इस स्थान पर पहुंचकर स्नानकर  पूजा आराधना करने से उस व्यक्ति के शनि दोष दूर हो जाएंगे तभी से इस स्थान पर सावन के प्रत्येक  शनिवार को श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिलता है इसकी जानकारी देते हुए मंदिर में मौजूद पुजारी एवं  श्रद्धालु ने दी।



No comments:

Post a Comment

Pages