भोपाल। आप गौसेवक संघ के सदस्य नहीं, आप समाज सेवक भी है। हमारे देश का सबसे बड़ा समाज सेवा का अंग गौसेवा है, जो गौसेवा करता है वह हमारे सामाजिक मूल्य से जुडा है। हमें याद रखना है कि आपका कर्तव्य क्या है, जो कर्तव्य है उस काम को आप सेवक के रूप में लीजिए। 15 महीने की हमने अपनी सरकार में अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया। गौशालाएं बनी, आप इसके गवाह है। मप्र के इतिहास में गौशालाएं किसी भी सरकार में नहीं बनी। अब 15 महीने की नहीं पूरे पांच साल की सरकार बनेगी। प्रदेश की तस्वीर आप सबसे सामने है। कौन सा वर्ग परेशान नहीं है। गौसेवकों ने मांग रखी है, कांग्रेस सरकार बनने पर उसे पूरा किया जायेगा। शिवराज जी आपके पास एक ही काम बचा है, कमलनाथ की आलोचना करो, लेकिन आज तक मेरे राजनीतिक जीवन में किसी ने एक उंगली नहीं उठायी। आप 18 साल से मुख्यमंत्री है केस चलाते, मुद्दा उठाते, इंक्वारी करते? शिवराज जी खुद तो झूठ बोलते हैं, दूसरों से भी झूठ बुलवाने में माहिर बन गये हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में आयोजित गौसेवक मैत्री संघ के बैनर तले आयोजित महासम्मेलन को
संबोधित करते हुये यह बातें कहीं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के पास आपको डराने, धमकाने और भ्रमित करने के लिए केवल पुलिस, पैसा और प्रशासन ही बचा है। चार महीने बचे हैं चार महीने बाद ये पुलिस, पैसा और प्रशासन आपका होगा। आज प्रश्न केवल आपका नहीं, सबसे ज्यादा बेरोजागारी मप्र में हैं, एक करोड़ बेरोजगार मप्र में है। सबसे ज्यादा चिंता मुझे नौजवानों की है जो इस प्रदेश के भविष्य का निर्माण करेंगे। यदि इनका भविष्य ही अंधकार में रहेगा तो प्रदेश का निर्माण कैसे होगा। हम पांच प्रदेशों से घिरे हैं, मप्र में कोई अपना उद्योग नहीं लगाना चाहता क्योंकि उन्हें मप्र की भाजपा सरकार पर विश्वास ही नहीं और इसी कारण यहां कोई उद्योग नहीं लगाना चाहता।
No comments:
Post a Comment