भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को अदालत ने एक साल की सजा सुनाई है। जीतू पटवारी को 2009 में राजगढ़ में कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर तोड़फोड़ करने के मामले में विधान माहेश्वरी की विशेष न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट भोपाल ने सजा सुनाई।उन्हें 1 साल की सजा और 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।
यह वर्ष 2009 का मामला है। इसमें 3 अन्य लोगों को भी 1 साल की सजा और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। फिलहाल सजा होने के बाद जीतू को जमानत भी मिल गई है। कोर्ट ने 30 दिन का समय दिया है सेशन कोर्ट में अपील करने के लिए। सजा मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में जीतू पटवारी ने कहा न्यायालय के फैसले का सम्मान करते है। यह लड़ाई किसानों के लिए है मेरी किसानों के लिए लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment