Breaking

06 July 2023

साल के अंत तक मीजल्स मुक्त होगा प्रदेश


भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने राज्य स्तरीय मीसल्स रुबेला निर्मूलन एवं नियमित टीकाकरण सशक्तिकरण कार्यशाला का मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ साल 2023 के अंत तक मीजल्स मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश साल दर साल टीकाकरण कार्यक्रम प्रगति के शिखर पर पहुंच रहा है। कोविड टीककरण में मध्यप्रदेश टॉप पर रहा था। इसके साथ ही एमआर टीकाकरण अभियान में 2.32 करोड़ टीके रिकॉर्ड समय में लगाए गए। मंत्री ने अभियान के अवसर पर कहा कि शालेय टीकाकरण में हाल ही में 36 लाख बच्चों को डीपीटी 5 साल, टीडी 10 साल एवं 16 साल से टीकाकृत किए गए। रायसेन एवं विदिशा में 2.68 लाख बच्चों को टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही बारिश के समय में कैसे टीकारण किया जाएगा इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि बारिश पूरे समय नहीं होगी। बारिश को लेकर अलग से व्यवस्था की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages