Breaking

06 July 2023

एसडीएम ज्योति मौर्य की बड़ीं मुश्किलें,बाल्मीकि समाज ने थाने में दी तहरीर


 मुरादाबाद।
थाना मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद में एसडीएम ज्योति मौर्य के खिलाफ बाल्मीकि समाज ने अप शब्द बोलने पर तहरीर दी है। आपको बताते चलें, कि, पिछले कई दिनों से एसडीएम ज्योती मौर्य की उनके पति आलोक मौर्य के साथ में उनकी बेवफाई और धोखा देने की खबरें खूब प्रकाशित और वायरल हो रही हैं।

 इसी संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ज्योति मौर्य अपने पति आलोक मौर्य को खूब अपशब्द बोल रही हैं। जिसमें वह अपने पति को भंगीं की ओलाद‌ झाड़ू मारने वाले की ओलाद कहती न‌ज़र आ रही हैं।  इसी से भड़के बाल्मीकि समाज संगठन के लोगों ने थाना मूंढापांडे में तहरीर देकर उन पर एसटीएस लगाने की मांग की है, भारतीय बाल्मीकि समाज के संयोजक पप्पू बाल्मीकि निवासी दुलारी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बत्लाया के एसडीएम ज्योति मौर्य ने बाल्मीकि समाज को नीच समझकर अपने पति को नीचा दिखाने के लिएं हमारी बिरादरी का नाम लिया है।  


No comments:

Post a Comment

Pages