भोपाल । महिला थाना पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर उसके पति सहित सास, ससुर और 3 ननदो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय पिंकी यादव ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया था, कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले अजय यादव से हुई थी। आरोप है कि शादी के थोड़े दिनों बाद ही पति सहित सास कृष्णा यादव ससुर यज्ञ प्रसाद और तीनो ननदो किरण, सुमन, पूनम यादव ने दहेज में 10 लाख की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। डिमांड पूरी ना होने पर बीते दिनों ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस के बताया कि दोनों परिवारों के बीच परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कराई गई थी। लेकिन समझौता ना होने पर पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment