Breaking

08 August 2023

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- मध्यप्रदेश में सरकारी प्रयासों से गरीबी में आई 15.94 प्रतिशत की कमी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की इंदिरा गांधी की सरकार ने नारा दिया था कि देश से गरीबी हटाएंगे,  लेकिन देश से गरीबी तो नहीं हटी बल्कि लोग गरीबी के तले दबते चले गए। मध्यप्रदेश में 1 करोड 36 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं, जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार जताता हूं और बधाई देता हूं। 2014 में जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, तो उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार का यह संकल्प अब सिद्धि की ओर बढ़ रहा है। आज मध्यप्रदेश के नीति आयोग ने बहुआयामी गरीबी पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इसके बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि मध्यप्रदेश में गरीबी में 15.94 प्रतिशत की कमी आई है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों की आबादी में 20.58 प्रतिशत की गिरावट आई है। गरीबों के जीवन में यह आमूलचूल सुधार सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बल पर हुआ है। 

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं को देखकर खुशी होती है कि आज हर घर में खुशहाली है। लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं। रोटी, कपड़ा, मकान, रोजगार, शिक्षा  और स्वास्थ्य सुविधाएं न होना भी गरीबी है, लेकिन इस कमी को दूर करने का काम शिवराज सरकार ने किया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू करने के बाद से प्रदेश में लिंगानुपात में सुधार हुआ है। पुलिस भर्ती में महिलाओं को आरक्षण दिया है। महिलाओं को सशक्त बनाने लाडली बहाना योजना लाई गई है और प्रत्येक माह लाड़ली बहनों के खाते में एक हजार रुपये डाले जाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान देश में गरीबी बढऩे का मुख्य कारण भ्रष्टाचार था। कांग्रेस के ही एक प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि हम दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं, तो गांव तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं। बाकी राशि भ्रष्टाचार और दलालों की भेंट चढ़ जाती है। इसके बावजूद कांग्रेस के बेशर्म नेता यह कहते थे कि देश में गरीबी इसलिए बढ़ रही है क्योंकि गरीब दोनों समय भोजन करने लगे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के नारे कितने खोखले थे, इसका अंदाज इन तथ्यों से लगाया जा सकता है कि इंदिरा गांधी जी के समय 1974 में महंगाई की दर 28 प्रतिशत थी। 2013 में यह 11 प्रतिशत पर आ गई। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के फलस्वरूप महंगाई की दर 8.1 प्रतिशत पर आ गई है।  


No comments:

Post a Comment

Pages