Breaking

08 August 2023

एमएलसी रिपोर्ट बनाने के लिए 2000 की रिश्वत लेते मेडिकल ऑफिसर को दबोचा

 


रीवा। रीवा लोकायुक्त की कार्यवाई, एमएलसी रिपोर्ट बनाने के लिए 2000 की रिश्वत लेते मेडिकल ऑफिसर ट्रैप किया गया है सीधी जिला के चुरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मेडिकल ऑफिसर रिश्वत लेते ट्रैप कार्रवाई जारी है।


लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई


मंगलवार को अभिषेक सिंह पिता रमेश सिंह निवासी ग्राम दुआरा चुरहट जिला सीधी ने लोकायुक्त रीवा से शिकायत की थी। अभिषेक सिंह ने बताया था कि आरोपित डॉ आर. के. साकेत मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट जिला सीधी 1500 रुपये रिश्वत ले चुका है।


mlc केस में गंभीर लिखने के एवज में ₹4000 मांगे थे


अभिषेक सिंह ने बताया कि चाचा अंकुश सिंह को दुर्घटना में चोट आ गई थी। चाचा जी को mlc केस में गंभीर लिखे जाने के एवज में ₹4000 रिश्वत की मांग की गई थीकार्रवाई के दौरान ट्रेपकर्ता अधिकारी जिया उल हक निरीक्षक के निर्देशन में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, श्री जियाउल हक निरीक्षक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।

No comments:

Post a Comment

Pages